इरफान अली लारी की रिपोर्ट
गोरखपुर: गोरखपुर (Gorakhpur Crime) में एक अफसोसनाक मामला सामने आया है। एक शख्स ने गुस्से के आवेग में आकर पत्नी की हत्या कर दी। जब गुस्सा उतरा तो उसे अपने किए पर पछतावा होने लगा।
वह पूरी रात उसके पास लेटा रहा। पछतावे में कभी चेहरे पर हाथ फेरता तो कभी फूट-फूट कर रोने लगता। शक होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गनौरा गांव में मंगलवार की देर रात पति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद शव के पास पूरी रात लेटा रहा। इस दौरान कभी वह उसके चेहरे पर हाथ फेरता तो कभी उसे जगाने का प्रयास करता और फिर अचानक से फूट-फूट कर रोने लगता। सुबह काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बहू और बेटा अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो बुजुर्ग पिता उन्हें जगाने के लिए दरवाजे पर पहुंचा, लेकिन बेटे ने पिता को डांट कर भगा दिया।
पिता ने बुला ली पुलिस
शक होने पर पिता ने खिड़की से झांक कर देखा तो बहू को अचेत अवस्था में बिस्तर पर लेटे पाया। किसी अनहोनी के डर से उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो सामने बहू की लाश देखकर वह भी हैरान रह गई।
इस बाबत उसके पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों के बीच रात को झगड़ा हुआ था, आवेश में आकर मैंने उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि मैं उसे जानबूझकर मारना नहीं चाहता था, मौत हो जाने के बाद मुझे बेहद पछतावा हुआ और मैं उसके शव के पास रोता रहा।
तीन साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय मुन्नीलाल बेलदार के तीन बेटे हैं। इनमें से 30 वर्षीय अनिल सबसे छोटा है। उसकी शादी 3 साल पहले ही खलीलाबाद की प्रियंका के साथ हुई थी। दोनों के अभी तक कोई संतान नहीं है।
आरोपी अनिल बाहर रहकर कमाता है, कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था। घटना के बाद जहां परिजनों में खौफ व्याप्त है, तो वहीं गांव वाले भी बेहद हैरान हैं।
मृतका के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो वे लोग भी करीब 50 की संख्या में बेटी की ससुराल पहुंच गए। उन्होंने भी बेटी का शव देखकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां आरती देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."