आनंद शर्मा की रिपोर्ट
5 दिसंबर को जयपुर में करणी सेना प्रमुख के घर की तस्वीर बस चंद मिनटों में बदल गई थी। धांय-धांय-धांय गोलियां चली, निशाना बने राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी। उनसे मिलने के बहाने आए शार्प शूटर्स ने पलभर में उनकी जान ले ली।
देश की संस्कृति को बचाने का नारा देने वाले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की खबर कुछ ही देर में हर तरफ फैल गई। राजपूत समुदाय के लोग गोगामेड़ी को अपना बड़ा नेता मानते थे और ये खबर इस समुदाय के लिए दुख और शोक की लहर लेकर आई।
इस हत्या ने पूरे देश में हड़कंप मच दिया। जाहिर सी बात है पुलिस के लिए ये केस चैलेंज बना हुआ है। कातिलों को सलाखों के पीछे डालने का चैलेंज।
हत्या के बाद जांच शुरू हुई तो कई नाम इस मर्डर केस से जुड़ने लगे। सबसे पहला नाम सामने आया बिश्नोई गैंग का। बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली।
बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा का एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें हत्या की बात को कबूला गया था। जिसमें बताया गया था गोगामेड़ी को अपना दुश्मन, लेकिन बात सिर्फ यही तक सीमित नहीं है।
पुलिस ने तैयार की गोगामेड़ी के दुश्मनों की लिस्ट
पुलिस की जांच में अब एक और एंगल जुड़ गया है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे एक लड़की का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। इस लड़की का नाम है चिन्नू।
कौन है ये चिन्नू और क्यों पुलिस को लग रहा है कि इसने ही करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या करवाई है। दरअसल पुलिस ने उन लोगों की लिस्ट बनाई जो गोगामेड़ी के दोस्त और दुश्मन थे।
गोगामेड़ी का नाम फिल्म पद्मावत के बाद काफी ज्यादा मशहूर हो गया था। उन्होंने फिल्म का विरोध करने के लिए फिल्म के सेट पर जाकर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ तक मार दिया था। राजपूत समुदाय में वो काफी मशहूर हो चुके थे।
दुबई से जुड़ रहे हैं करणी सेना की हत्या के कनेक्शन
साल 2021 में जब से वो करणी सेना के अध्यक्ष बने तो उनका कद और बढ़ गया। कद बढ़ा तो उनके दुश्मनों की संख्या भी बढ़ने लगी।
अब पुलिस के लिए यही सवाल है कि आखिर किसने दुश्मनी को हत्या तक पहुंचाया। इस केस में अब तक पुलिस 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
जयपुर, डीडवाना, बीकानेर, चुरू में केस से जुड़े संदिग्ध लोगों से सवाल किए गए हैं और इन्हीं सवालों के आधार पर पुलिस ने एक खाका तैयार किया है। ये तो साफ है कि हत्या के पीछे बिश्नोई गैंग है, लेकिन इस गैंग के साथ और कौन जुड़ा हुआ, इस सवाल के जवाब ने पुलिस को दुबई तक पहुंचा दिया है।
दुबई में रही है आनंदपाल की बेटी चिन्नू
दरअसल रोहित गोदारा अपने शार्प शूटर वीरेन्द्र पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है और वीरेन्द्र दुबई में रह रही चिन्नू के साथ लगातार संपर्क में है।
चिन्नू उर्फ चरणजीत सिंह, गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी है। आनंदपाल की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी, उसके बाद से उसकी बेटी क्राइम की दुनिया में कूद पड़ी और फिलहाल वो दुबई में रह रही है।
दरअसल आनंदपाल और गोगामेड़ी के बीच अच्छे संबंध थे, लेकिन आनंदपाल की मौत के बाद उसकी बेटी चिन्नू के रिश्ते गोगामेड़ी से बिगड़ गए।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से क्या थी दुश्मनी?
अब पुलिस इसी थ्योरी पर काम कर रही है। रोहित गोदारा का खास वीरेन्द्र और चिन्नू को इस कत्ल के पीछे बताया जा रहा है।
जांच से निकली थ्योरी के मुताबिक दुबई में रह रही चिन्नू के इस हत्याकांड में शामिल होने के इनपुट पुलिस को मिले हैं।
अभी पुख्ता तरीके से कोई बात नहीं कही जा सकती, लेकिन बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा के मैसेज ने कई बातें तो साफ कर ही दी हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."