चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. दिल्ली समेत पूरी यूपी में पिछले कुछ दिनों में हल्की कोहरा और हल्की बारिश हो रही है. जिससे ठंड में भी बढ़ोतरी देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश होगी तो ठंड भी बढ़ सकती है.
एक सप्ताह तक रहेगा मौसम खराब
मौसम विभाग ने यूपी समेत कई इलाकों में एक सप्ताह तक मौसम खराब रहने की संभावना बताई है लोगों को एक सप्ताह तक बारिश का सामना करना पड़ेगा. तो वहीं हल्का कोहरा छायेगा इसके साथ ही ठंड का लोगों को और भी ज्यादा अहसास हो सकता है.
लखनऊ में छायेंगे आज बादल
अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना IMD ने जताई है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहने की संभावना है.
वाराणसी में होगी बारिश
इसी के साथ वाराणसी में अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा. जिसकी वजह से पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. बुधवार को तापमान 27 डिग्री तक रहने की संभावना है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा बताए गए इस सप्ताह के अंत तक तापमान गिरकर 11 डिग्री तक जा सकता है.
जिलों का तापमान
6 दिसंबर को जारी किए गए मौसम आंकड़े के मुताबिक बरेली में न्यूनतम तापमान 8.4 ℃ सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है। जबकि नजीबाबाद में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा है। ऐसे ही मेरठ में 10.2 ℃, मुजफ्फरनगर में 10.6℃, औराई में 11.8℃ और मुरादाबाद में 12.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। शाहजहांपुर में 12.5℃, अलीगढ़ में 11.8℃, अयोध्या में 13.5℃, कानपुर शहर में 12.8℃, हमीरपुर में 15.2℃, सुल्तानपुर में 15.0℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
किसानों के लिए कहीं ये बारिश आफत बनती नजर आ रही है तो कहीं वरदान। खेतों में तैयार फसल बर्बाद हो चुके हैं जो किसानों के लिए किसी विपदा से कम नहीं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."