विनीत मिश्रा की रिपोर्ट
देवरिया(मईल)। थाना अंतर्गत नरसिंहडांङ गांव मे पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दिया. सूचना पाकर मईल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिश्तो को कलंकित होते हुए देखने के बाद कभी ना कभी शख्स इस तरीके का कदम उठा लेता है जिससे गांव गिराव आसपास चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसे ही एक घटना मईल थाना के नरसिंहडाड़ गांव में गत रात हो गई.
जानकारी प्राप्त हुई है कि इंद्रपाल सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह का परिवार गांव के ही एक मकान में रहता है इंद्रपाल सिंह की शादी लगभग 8 से 10 साल पहले हुई थी पत्नी बड़े आराम से घर में अपना गुजर बसर कर रही थी . पर अचानक ही पत्नी और पति में विभेद पैदा होने लगा. यह विभेद इतना गहरा हो गया कि मामला न्यायालय तक पहुंच गया और दोनों पक्षों में मुकदमे के कार्रवाई शुरू हो गई सुनने में ऐसा आ रहा है कि उनके पति इंद्रपाल सिंह बाहर रहकर बच्चों के भरण पोषण के लिए काम करते थे लेकिन विश्वसनीयता कब खतरे में बदल गई इसकी जानकारी पत्नी को नहीं हुई. इसी दौरान उनके दो बच्चे भी हुए एक बच्चा 12 साल का तथा दूसरा 9 साल की है।
अपुष्ट खबरों के मुताबिक इंद्रपाल सिंह ने बाहर में ही किसी से शादी भी कर लिया था.इसी को लेकर पत्नी से अनबन चल रही थी बात जब नाक से ऊपर होने लगी तो पति ने अपने पत्नी को रास्ते हटाने का निर्णय ले लिया और प्रोग्राम के तहत गत रात घर में ही उनकी हत्या कर दी और शव को बगल के 100 मीटर दूर एक छोटे से गड्ढे में ढक दिया. इसकी सूचना गांव के लोगों को भी हो गई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दिया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर पति से पूछताछ करने लगी। पहले तो इंद्रपाल सिंह ने इधर-उधर भटकाया बाद में टूट गया और पुलिस को ले जाकर के दफन की गई लाश को बरामद कराया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति इंद्रपाल सिंह पुलिस के कब्जे में है और पूछताछ जारी है घटना की तह में अभी कितने लोग और इंद्रपाल सिंह का साथ दिए हैं वह पुलिस जांच कर रही है जांच के दौरान जो बात सामने आएगी उसका भी खुलासा कर दिया जाएगा.