चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
दिवाली पर उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में बिजली नहीं कटेगी। पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने शनिवार को सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को इस संबंध में निर्देशित किया है। ऐसे में दिवाली महापर्व के पांच दिनों में लोगों को भरपूर बिजली मिलेगी।
वेस्ट यूपी में बिजली को लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, मेरठ की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी. ने बताया कि 14 जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार के ब्रेकडाउन या विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल ठीक कराएं। मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं को बिजलीघरों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रवक्ता एचके सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी 14 जिलों में नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं। लोग बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
शिकायत का समाधान नहीं होने पर डिस्कॉम मुख्यालय मेरठ स्थित नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर 9412749213, हेल्पलाइन नंबर 1912 और निगम के टोल फ्री नंबर 18001803002 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।
ये हैं नियंत्रण कक्ष के नंबर
नोएडा : 0120-2510738
गाजियाबाद : 9193320115
मेरठ : 9193330312
बुलंदशहर : 9193302137
बागपत : 9193330171
हापुड़ : 9193319903
सहारनपुर : 9193330206
मुजफ्फरनगर : 9193331304
शामली : 9193330951
मुरादाबाद : 9193300109
संभल : 9193300411
अमरोहा : 9193331320
बिजनौर : 9193331418
रामपुर : 9193300636
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."