इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपाररानी। कस्बे के मदन मोहन माल पीजी कॉलेज के शिक्षा संकाय में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर श्याम चतुर्वेदी को डाक्टरेट की उपाधि मिली है।
इनका शोध का विषय ” श्री अरविंद एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के शिक्षा दर्शन का तुलनात्मक अध्ययन” रहा हैं। शोध निर्देशक – प्रोफेसर राजशरण शाही, शिक्षाशास्त्र विभाग , बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ रहे हैं। सह शोध निर्देशक – डॉ. राजेश कुमार सिंह, शिक्षाशास्त्र विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर रहे हैं। वायवा में एक्सपर्ट के रूप में शिमला यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार शर्मा व प्रोफेसर शोभा गौड़ उपस्थित रहे।
श्याम को मिली उपाधि को लेकर संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सतीश चंद्र गौड़ ,प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एवं प्राध्यापक डॉ पवन कुमार राय, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह, प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र, प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर राम अवतार वर्मा, डॉक्टर अभिमन्यू पांडेय ,डॉक्टर कनक लता ,डॉक्टर सुशील कुमार पांडेय, डॉक्टर दिनेश शर्मा, डॉ अमन तिवारी,डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ,डॉ धर्मजीत मिश्र, डॉ रवि सिंह, डॉ अजय सिंह, डॉ पूनम यादव, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."