संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट । केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मनरेगा योजना जमीनी धरातल पर उतरने से पहले ही भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है जहां पर मानक विहीन कार्य कराकर व बिना कार्य कराए ही भुगतान किए जा रहे हैं जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक सहित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है जो बिना कार्यों का सत्यापन किए हुए ही मनमाने तरीके से भुगतान करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं तकनीकी सहायक कराए जा रहे विकास कार्यों का बिना स्थलीय निरीक्षण किए हुए ही मनमाने तरीके से एम बी करते हैं और भुगतान करवाते हैं l
*ऐसा ही एक मामला सामने आया है मऊ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत तेंदुआ माफ़ी का l*
मऊ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत तेंदुआ माफ़ी में मनरेगा योजना से कराए गए विकास कार्यों में जमकर धांधली सामने आई है जिसमें मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में बिना कार्य करने वाले मजदूरों के फर्जी मस्टर रोल भरकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है l जो मजदूर कभी काम करने कार्य स्थल पर नहीं जाते हैं उनके नाम से कार्य स्थल पर कार्य करते हुए आनलाइन मस्टर रोल में हाजिरी लगा दी जाती है वहीं ग्राम पंचायत में नियुक्त तकनीकी सहायक द्वारा बिना कार्य स्थल पर गए ही एमबी कर दी जाती हैं और मजदूरों के खाते में पैसे भेज कर निकलवा लिया जाता है जिसमें से दो चार सौ रुपए उन बिना कार्य करने वाले मजदूरों को दे दिए जाते है जिनको मनरेगा मजदूर बनाकर भुगतान किया जाता है वह मजदूर कभी कार्य स्थल पर जाते ही नहीं हैं l
ग्राम पंचायत तेंदुआ माफ़ी के प्राथमिक विद्यालय मवई खुर्द में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य,प्राथमिक विद्यालय चक मवई राधा में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य व पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेंदुआ माफ़ी में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया है l
वहीं ग्राम पंचायत तेंदुआ माफ़ी में टिर्रा धोबी के घर के आगे संपर्क मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य व कमल भान के घर के आगे संपर्क मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य खूब धांधली की गई है l
वहीं ग्राम पंचायत तेंदुआ माफ़ी में गुलाब चंद के घर से मेन रोड तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य व नाली निर्माण कार्य, भइया लाल के घर से बोगई के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य व शिव संवारे के घर से मतलबी के घर तक कराए गए इंटरलाकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य व नाली निर्माण कार्य व प्राथमिक विद्यालय चक मवई राधा में शौचालय निर्माण कार्य व रनिंग वाटर सप्लाई कार्य में मानक विहीन कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है l
ग्राम पंचायत तेंदुआ माफ़ी में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का बंदरबाट करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा एक ही फर्म के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान किया गया है जिसमें ठेकेदार/सप्लायर ने मानक विहीन कार्य कराकर मनमाने तरीके से सरकारी धन की लूट की है वहीं ब्लाक मऊ के ज़िम्मेदार अधिकारी भी कमीशनखोरी के चलते तमाशाई बने नज़र आ रहे हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."