सरेआम महिला की साड़ी खींचते हुए कहा कि, तुम तो मेरी साली हो…और पुलिस ने शिकायत पर जो कहा वो आप खुद ही पढ़ लीजिए

80 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश आगरा में एक महिला की सरे बाजार साड़ी खींची गई, जब महिला ने इसका विरोध किया तो शोहदे कहने लगे कि ‘तू तो हमारी साली है।’ महिला का आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत करने के लिए थाने पहुंची तो उसका मजाक बनाया गया। थाने में पुलिसकर्मी उससे कहने लगे कि केवल छेड़खानी हुई है, बलात्कार तो नहीं हुआ। रिपोर्ट बदलने का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है।

महिला ने कहा- थाने में कोरे कागज पर करा लिए थे दस्तख्त

महिला का आरोप है कि जब वह घर पहुंची थी तो पीछे से भानु, अजय, अवधेश, राहुल, पप्पू, अभिषेक, जसवंत, सोनू और परमजीत घर आ गए। मारपीट शुरू कर दी। जीजा अजीत कुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता इसकी शिकायत करने महिला थाने गई थी तो महिला पुलिस ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराकर घर लौटा दिया। पुलिस थाने गई तो पुलिस कर्मी कहने लगे की छेड़खानी हुई है, कोई बलात्कार तो नहीं हुआ है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि जब उसने अपने साथ हुई छेड़खानी की बात बताई तो पुलिस ने उसका मजाक बना दिया। आरोप है कि पुलिस ने खुद ही तहरीर को मारपीट में बदल दिया। अब पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह से की है। पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

इस संबंध में थाना प्रभारी एत्माद्दौला राज कुमार से का कहना है कि यह विवाद महिलाओं का आपस का है। दोनों तरफ से 4 तारीख को ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। साड़ी खींचने वाली बात गलत है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top