google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
अजब-गजब

ये कोई मामूली गांव नहीं…”टीचर फैक्ट्री” है ये; खबर आपको ऊर्जा से भर देगी

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

विकास कुमार की रिपोर्ट 

भारत-पाकिस्तान सीमा से महज 15 किमी. दूर पंजाब के फाजिल्का जिले में एक गांव है ‘डंगर खेड़ा’ गांव। पंजाब का सीमावर्ती क्षेत्र अक्सर ड्रग्स की तस्करी के लिए सुर्खियों में रहता है।

लेकिन इस गांव की यह उपलब्धि आपको उर्जा से भर देगी।

डंगर खेड़ा गांव आसपास के लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। साढ़े 6 हजार की आबादी वाला यह गांव 1614 हैक्टेयर में फैला हुआ है। गांव में करीब 1100 परिवार रहते हैं। इन परिवारों ने देश के भविष्य को उज्जवल बनाने वाले 250 टीचर्स दिए हैं। 

इस गांव की कहानी शुरू होती है इसी गांव के टीचर कुलजीत सिंह डंगरखेड़ा के साथ। कुलजीत सिंह 1997 में सरकारी टीचर बने। तब से वह डंगरखेड़ा में पढ़ाई के लिए जुनून और गांव के युवाओं के लिए सरकारी टीचर बनने की बड़ी वजह बन गए।

डंगर खेड़ा का नाम बदलकर अध्यापक खेड़ा कर देना चाहिए

एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कुलजीत सिंह ने बताया कि जब उनकी 1997 में नौकरी लगी तो मुश्किल एक या दो लोग होंगे जिनका सेलेक्शन नौकरी के लिए हुआ था। गांव की जमीन ज्यादा उपजाऊ नहीं होने के कारण ज्यादातर नहरी पानी पर निर्भर है और घर का खर्च चलाने के लिए सरकारी नौकरी के अलावा और कोई रास्ता भी नहीं है। मुझे खुशी है कि मैं कई अन्य लोगों को अपने नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित करने में कामयाब रहा।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  सहायक अध्यापिका और मशहूर कथा वाचिका रागिनी मिश्रा ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- "मेरा कर्म क्षेत्र और धर्म क्षेत्र अलग है"

कुलजीत ने बताया कि उनकी 21 साल की बेटी दो साल पहले प्राइमरी टीचर के तौर पर सेलेक्ट हुई। 

प्राइमरी स्कूलों के लिए भर्ती किए गए इस साल घोषित किए गए नतीजों में से करीब 30 सेलेक्शन इस गांव से ही हुए हैं।  

गांव के टीचर बताते हैं कि डंगर खेड़ा नाम बदलकर अध्यापक खेड़ा कर देना चाहिए। हमारा गांव एक फैक्ट्री की तरह है जहां से निकले युवक राज्य के कई सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।

अन्य गांव के युवा भी ले रहे हैं प्रेरणा

गांव में पढ़ाई को लेकर जुनून ऐसा है कि रीडिंग रूम में शादीशुदा महिलाएं भी पढ़ने आती हैं। गांव की सरपंच बताती हैं कि हमने विधायक से कहा है कि वो हमें ऐसी लाइब्रेरी बनाने में मदद करें जो एकदम फ्री हो। जहां आकर छात्र पढ़ाई कर सकें। 

सरपंच बताती है कि यहां के युवाओं की उर्जा और जुनून को देखकर अन्य गांव के युवा भी अब यहां पढ़ाई के लिए आने लगे हैं। वे कहते हैं कि डंगर खेड़ा की हवा ही कुछ और है यहां आकर पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।

डंगर खेड़ा में एक प्राइमरी और एक सरकारी स्कूल भी है। यहां कुल 1200 बच्चे पढ़ते हैं। इसके अलावा और कोई प्राइवेट स्कूल नहीं है। कुलजीत बताते हैं कि अब हमने छात्रों को UPSC की तैयारी भी करवा रहे हैं। हम अपने गांव से IAS या PCS अधिकारी रूप में देखना चाहते हैं।

89 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

आप को यह भी पसंद आ सकता है  पोस्टर विवाद को सुलझाने में नाकाम BBAU विश्वविद्यालय के कुलपति और उनकी टीम

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close