google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देवरिया

वागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने किया मां शारदे का दर्शन

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
IMG-20250513-WA1941
101 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। अखण्ड ब्रह्माण्ड नायिका राज राजेश्वरी जगद् जननी माँ श्री शारदा के दिव्य दर्शन के लिए देश ही नही विदेश में भी सनातन धर्म का डंका बजाने वाले बागेश्वर धाम श्री बाला जी महाराज के विशेष कृपा पात्र पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने मां शारदा शक्ति पीठ मैहर के पीठाधीश्वर श्री पवन जी महराज दाऊ सरकार के साथ त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां शारदे का दर्शन कर पूजन अर्चन किया।

शारदा पीठाधीश्वर पवन जी महराज ने बाला जी के कृपा पात्र श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महराज को चुंदरी ओढ़कर स्म्मानित किया साथ मे मौजूद मां शारदे के भक्तों ने धीरेन्द्र शास्त्री जी महराज को देवरिया आने का आमंत्रण दिया।वागेश्वर धाम पीठाधीश्वर व बाला जी महराज के कृपा पात्र धीरेन्द्र शास्त्री जी महराज ने मैहर पीठाधीश्वर पवन जी महराज दाऊ सरकार से जगद् जननी मां शारदे का दर्शन करने की इच्छा जाहिर की थी। उसी क्रम मे धीरेन्द्र शास्त्री जी महराज ने मैहर मां शारदा धाम पहुंच कर माँ शारदा शक्ति पीठाधीश्वर श्री पवन जी महाराज(दाऊ सरकार) के सानिध्य में माँ शारदा का दर्शन पूजन किया और सनातन धर्म के कल्याण हेतु माँ से कामना किया।

श्री गुरुदेव भगवान द्वारा निर्मित पवित्र स्थल अमरगुफा में पहुँचकर अखण्ड ज्योति का दर्शन कर अपने ( बड़े भ्राता) समान श्री दाऊ जी महाराज से मिलकर माँ के दर्शन कर दिव्य अनुभूतियों और सुखद भावों को प्रगट कर माँ शारदे के गुण गाथा की की चर्चा किया। श्री दाऊ सरकार ने बागेश्वर सरकार को आशिर्वाद के रूप में माँ की ओर से अनंत शुभकामनाएं एवं चुनरी ओढ़ा कर तथा श्री गुरुदेव भगवान द्वारा लिखित आध्यात्मिक ग्रन्थों को सप्रेम भेंट किया।

दर्शन के दौरान मौजूद देवरिया के मां शारदा भक्त संजय तिवारी, अवधनारायण मिश्र,रवि प्रकाश, भरत कुमार ने देवारण्य देवरहा बाबा आश्रम देवरिया मे आने के लिए आमंत्रित किया। माँ के दर्शन करने आए भक्तों की भीड़ बागेश्वर सरकार के दर्शन एवं आशिर्वाद के लिए काफी उत्सुक रही। इस अवसर पर श्री दीपू जी महाराज, श्री सुमित महाराज, श्री पवन अलुवालिया जी,गोलू सिंह,संदीप अग्रहरि सहित हजारों भक्त मौजूद थे।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close