राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
कोंच: सावन माह के अंतिम सोमवार को नगर व ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में शिवभक्त उमड़ पड़े। शिवभक्तों ने शिवलिग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषक किया।
बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर मन्नतें मांगी। इस दौरान जय भोले नाथ, हर-हर महादेव ने जयकरों से मंदिर गूंज कोंच नगर के प्राचीन मंदिर भूतेश्वर में भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया।
सावन महीना का पूरा माह भगवान शिव की पूजा के लिए खास माना जाता है माना जाता है की सावन का महीना भगवान भोले नाथ का सबसे प्रिय होता है और जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ भगवान भोले नाथ की आराधना करता है भोले नाथ उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं ।
इसी क्रम में सावन के आखिरी सोमवार को नगर में चंद कुआ स्थित प्राचीन भूतेश्वर मंदिर पर भजन मंडली द्वारा भजनों का आयोजन किया गया जिसमे गायक तनिष्क पाठक,बप्पी लहरी, इंदू तिवारी हरमोनियां वादक प्रमोद बब्बा ने भजन गाए।
विशाल भंडारे का हुआ आयोजन सैकड़ों भक्तो ने ग्रहण किया प्रसाद
सावन सावन के आखिरी सोमवार पर नगर में स्थित प्राचीन भूतेश्वर मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सिखों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसका भक्तों ने खूब आनंद उठाया स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के भंडारे से लोगों में भक्ति भाव तथा आस्था बनी रहती है और लोग भगवान के भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।
इस भंडारे के आयोजन में रावत तपन रावत राहुल निरंजन विकास ठाकुर निलेश सक्सेना सचिन सक्सेना आशीष सक्सेना रामकुमार पटवा दीपू सक्सेना अनुज सक्सेना आशीष सक्सेना सहित मोहल्ले के अन्य भक्तों ने सहयोग किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."