इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर के सोहनाग धाम में चल रहे शिवमहापुराण के नौवें दिन जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश तिवारी एवम भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने शिवमहापुराण कथा स्थल पर पहुँच कथा श्रवण किया।
आचार्य पंडित बृजेश मणि ने कहा कि संपूर्ण पृथ्वी में भारत भूमि वह पुण्य भूमि है, जहां पर भगवान शिव द्वादश ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए हैं।
सनातन धर्म को मानने वाले व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने जीवन काल में इन द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन अनिवार्य रूप से करें। द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही विघ्न भय बाधाओं का निराकरण भगवान शिव की कृपा से हो जाता है।
इसके लिए व्यक्ति को चाहिए कि वह भगवान शिव के अमोघ पंचाक्षर मंत्र का जाप करे। भगवान शिव इस मंत्र के साधक के ऊपर कृपा करके उसका कल्याण कर देते हैं। जीवन में जीवन जीते हुए व्यक्ति को अपने आत्म जागरण का प्रयास अनिवार्य रूप से कर लेना चाहिए। आत्म जागरण के लिए कल्याणकारी भगवान शिव का अनुग्रह ही सर्वोपरि है।
उक्त अवसर पर अजय दूबे, अशोक सिंह,सोनू पाण्डेय, रामनयन सिंह आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."