Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 3:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बीएसए तथा खंड शिक्षा अधिकारी के छापे में निजी विद्यालयों की गड़बड़ियां आई सामने 

28 पाठकों ने अब तक पढा

राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट 

कालपी जालौन। मंगलवार को महेवा विकासखंड के ग्रामों में बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों की टीम के द्वारा छापा मारकर मानक विहीन विद्यालयों का संचालन का मामला पकड़ा गया। शिक्षा अधिकारियों ने दोनों निजी विद्यालयों को बंद करने की कार्रवाई की है।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि महेवा ब्लाक के ग्राम सतहराजू चौराहे में दो निजी विद्यालयों का संचालन किया जा रहा था। जो मानकविहीन तौर पर चल रहे थे।

क्षेत्रीय नागरिकों ने मानकविहीन निजी विद्यालयों के संचालन होने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की टीम ने मौके पर छापा मारा। जिसमें सनराइज पब्लिक स्कूल तथा यू एस इंग्लिश मीडियम विद्यालय का मौके पर पहुंचकर हकीकत जानी। दोनों विद्यालय मे कोई कमरे नहीं बने थे, बल्कि दुकानों में कक्षाओं का संचालन हो रहा था। विद्यार्थी घूटन महसूस कर रहे थे। विद्यालय संचालन के मानक भी पूरे नहीं थे, इस अवस्था को देखकर बीएसए समेत उच्च अधिकारियों का पखरा चढ़ गया। उन्होंने शिक्षकों तथा प्रबंधन को कठोर चेतावनी दी कि मानक पूरे ना होने के कारण स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कल से विद्यालयों के खुलने की शिकायत मिलती है तो पुलिस प्रशासन के साथ आकर विद्यालयों को स्थाई तौर पर सील करा दिया जाएगा।

खंड शिक्षा अधिकारी के मुताबिक मानकविहीन विद्यालय होने की वजह से दोनों विद्यालय के प्रबंधन को पहले भी नोटिस दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मानक पूरे ना करने वाले निजी विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़