इधर राज्यमंत्री भाषण देते रहे और उधर बगल में बैठे विधायक माइक से नाक खुजलाते रहे, वीडियो ? देखिए

68 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

देवरिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी माइक पर भाषण दे रही हैं और उनके बगल में बैठे बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका माइक से अपनी नाक खुजला रहे हैं।

हैरानी की बात तो ये है कि विधायक इस बात की भी परवाह नहीं करते कि राज्यमंत्री भाषण दे रही हैं और वह इस दौरान माइक के साथ ठीक वैसे ही खेल रहे हैं, जैसे कोई छोटा बच्चा खेलता है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 14 जून से वायरल हो रहा है।

पहले भी चर्चा में रहे हैं विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका

देवरिया जिले की बरहज विधानसभा से भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका अप्रैल 2023 में भी चर्चा में आए थे। इस दौरान उन्होंने खुले मंच से बयान दिया था कि देवरिया के बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी हमें पैसा देते हैं। चुनाव में मुझे 10 करोड़ रुपए मिले थे। इतना पैसा और वोट अभी तक किसी को नहीं मिला। उन्होंने ये भी कहा था कि उत्तरी भारत का सबसे बड़ा माफिया डॉन बृजेश सिंह हमें पैसा देता है। उनके इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top