Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 2:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

मौसम के झूमते मिजाज से थमने वाला है गर्मी का प्रकोप; बादलों की आवाजाही के बीच कहीं मूसलाधार तो कहीं आंशिक बारिश

46 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आसमान पर बिपरजॉय चक्रवात का असर दिखने लगा है। मंगलवार को ही कई शहरों का मौसम बदला रहा। सुबह से बादलों की आवाजाही के बीच कुछ देर हल्की बारिश हुई तो कई इलाकों में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश पहले ही हुई और अब लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक के हिस्सों में देर रात बारिश गिरने से मौसम खुशनुमा हो गया।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, इस हफ्ते छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बिपरजॉय चक्रवात के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के असर से भी बदली-बारिश का दौर चलेगा। राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर के इलाकों में दोपहर से ही हल्की और तेज बारिश हुई। वहीं गोरखपुर, संतकबीरनगर और कुशीनगर के इलाकों में दिन में छाई बदली रात तक बारिश में तब्दील हो गई।

बारिश के असर से मंगलवार को अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। दिन का पारा 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले रात का तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दिन में इंट्रीगल यूनिवर्सिटी के पास 4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। फिलहाल मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को एक से दो स्पेल बारिश के आसार जताए हैं।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बिपरजॉय चक्रवात का दक्षिणी पश्चिमी यूपी में ज्यादा असर दिखेगा। इससे प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में भी बारिश के आसार हैं। वहीं, बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के असर से पूरे सप्ताह बारिश के आसार हैं। पूर्वी हवाओं का असर अभी तराई इलाकों में देखा जा रहा है। इसके बाद मॉनसून भी जल्द ही यूपी में असर दिखाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़