अपराध
Trending

अतीक गैंग का सरगना कौन ? माफिया की ‘बेगम’ को सरगना मानने से गैंग ने किया इनकार

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतीक अहमद की मौत के बाद उसकी अरबों रुपये की वैध-अवैध संपत्ति उसके परिवार के टूटने की वजह बन गई है। अतीक अहमद ने अपने अपने काले कारनामों को अंजाम देने के लिए एक गैंग तैयार किया था। इस गैंग का नाम था IS 227। इस गैंग में अतीक की पत्नी, उसके बेटे, उसका भाई अशरफ, अशरफ की पत्नी जैनब, अतीक की बहन आयशा नूरी, उसका पूरा परिवार, अतीक और अशरफ के कुछ और रिश्तेदार शामिल थे। इसके अलावा इस गैंग में 121 से ज्यादा गुर्गे थे जो अतीक के एक इशारे पर सारे अवैध कामों को अंजाम देते थे, लेकिन अब यही गैंग अतीक के परिवार की मुसीबत बन गया है।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

अतीक के IS-227 गैंग में पड़ी दरार

खबरों के मुताबिक, IS-227 गैंग ने अतीक की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। अतीक के परिवार का तख्तापलट करने की तैयारी चल रही है और ये तैयारी की है अतीक के भाई अशरफ और बहन आयशा नूरी के परिवारों ने। खबरों के मुताबिक, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और आयशा नूरी एक साथ हैं और इन्हें जैनाब के भाई सद्दाम का साथ मिल रहा है। इन सबने मिलकर ये तय किया है कि अतीक की संपत्ति के हिस्से होंगे। जैनब फातिमा अपनी जेठानी के गैंग का हिस्सा नहीं बनना चाहती।

अशरफ की पत्नी और साले ने चली चाल

दरअसल जैनब का भाई सद्दाम भी शुरू से अतीक के साथ उसके काले धंधों में जुड़ा हुआ है। अतीक के कई गुर्गे उसके संपर्क में हैं और वो जेल से बाहर भी हैं। ऐसे में सद्दाम गैंग को अपनी बहन जैनब को सौंपकर उसका पूरा काम खुद ही देखना चाहता था। अतीक की संपत्ति अरबों रुपये की है। अगर शाइस्ता IS-227 की सरगना बनती है तो गैंग की सारी दौलत भी उसे और उसके बेटों को मिल जाएगी। यही वजह है कि अब अतीक की बहन आयशा नूरी भी जैनाब का साथ दे रही है।

शाइस्ता परवीन नहीं बन सकती सरगना!

दूसरी तरफ शाइस्ता परवीन को फरार हुए करीब चार महीने का वक्त हो चुका है। अतीक के दोनों बड़े बेटे जेल में बंद हैं। ऐसे में गैंग के शूटर्स बिखरने लगे हैं। कई शूटर्स जेल में बंद हैं तो कई अतीक और उसके परिवार के खिलाफ भी पुलिस के गवाह बन गए हैं। खुद अतीक के गुर्गे उसके और उसके परिवार के राज खोल रहे हैं। ऐसे में ये साफ है कि शाइस्ता परवीन को कोई भी गैंग का सरगना नहीं चुनेगा। जिस गैंग को उसके पति ने तैयार किया, वही गैंग अब उसके खिलाफ होता नजर आ रहा है।

देवरानी-जेठानी और फैमिली गैंगवार

अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ खान ने भी कुछ समय पहले खुलासा किया था कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के रिश्ते शुरू से ही अच्छे नहीं थे।

घर में शाइस्ता का रुतबा काफी ज्यादा था और इस बात से जैनब हमेशा चिढ़ती थी। उसने अपने पति अशरफ से भी इस बारे में कई बार बात की थी। जब तक अतीक और अशरफ जिंदा थे, तब तक घर की ये लड़ाई बाहर नहीं आ पाई थी। हालांकि, अब परिवार की गैंगवार दिखने लगी है।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: