देवरिया

कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित कैम्प में किया प्रतिभाग

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया । कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पथरदेवा ब्लॉक के नोनियापट्टी, तरकुलवा ब्लॉक के सिसवा, देसही देवरिया ब्लॉक के धनौती रजडीहा, बैतालपुर के बलियवा एवं रामपुर कारखाना ब्लाक के सुषमा उर्फ बेलवा का निरीक्षण किया।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद 477000 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 10 जून तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकाए एवं योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में पीएम किसान योजना से लोगों को आच्छादित करने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय कैंप का आयोजन 22 मई से 10 जून तक किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 01 जून को जनपद के 76 ग्राम पंचायतों में वृहद कैंप का आयोजन किया जायेगा ।

ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजित होने वाले कैम्प के विवरण में उन्होंने बताया है कि ब्लाक सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मालीपुर, अहिरौली लाला, मुजुरी बुजुर्ग, नादघाट, कम्हरिया, मझौवा, ब्लाक रुद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल जफराबाद, डाला, देवकली राम, सराव बुजुर्ग, शीतल माझा, नकईल, ब्लॉक बरहज अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्मा पांडेय, ब्लाक बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भूडीपाकड़, अधरंगी, बल्टीकरा, महुअवा, जैतपुरा, बौरडीह, भंडा, ब्लाक बनकटा अंतर्गत ग्राम पंचायत एकडंगा पंडित, परसिया छितनी सिंह, कर्सरवा बुजुर्ग, खरवासिया, टंडवा, ब्लाक भाटपार रानी अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटा सम् भू, निशानिया, बेलही, कुईचवर, कल्यानी, ब्लाक भागलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ईसरू, देवबरी, ब्लाक भटनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सवरेजी, डेमुसा, लक्ष्मीपुर, नूनखार, सिसवा, रानीघाट, ब्लाक भलुअनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुईचवर, पिपरा खेमकरण, नकदह फुलवरिया, ब्लाक पथरदेवा अंतर्गत ग्राम पंचायत हरी महुअवा, पोखरभिंडा, रामपुर धौतल, रामपुर महुआाबारी, रामपुर अवस्थी, पकड़ी बाबू, मुंडेरा जगदीश, ब्लाक रामपुर कारखाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गुद्दीजोर, जाटमल पुर, महुआपाटन, तवक्कलपुर, ब्लाक देसही देवरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कौला छापर, सहवा, ब्लाक देवरिया सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी बुज़ुर्ग, अगस्तपर, बतरौली, खोराराम, पकड़ी खास, वैदा, ब्लाक तरकुलवा अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर, गोपालपुर, मैनपुर, हरपुर, ब्लाक गौरी बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत जगल छपौली, सूरजपुर, इंदुपुर, पनानहा, सांडा, बागापार, देवतहा, अवधपुर बड़ा टोला, भरिया, पडरी, ब्लाक लार अंतर्गत ग्राम पंचायत धमौली, रुच्चापार, सुतावर, इटहुरा मिश्र सहित कुल 76 ग्राम पंचायतों में 01 जून को वृहद कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: