इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। इलाहबाद हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंंट का अंतिम परिणाम घोषित हुुआ। जिसमें सटेनाग्राफर क्लासेज सिविल लाईन्स निकट एस.पी. आफिस में अध्ययनरत तीन अभ्यर्थियों ने स्टेनोग्राफर व एक अभ्यर्थी जुनियर असिस्टेट में चयनित होकर इस संस्था व जिले का नाम रोशन किया है। मनोज सर ने बताया कि संस्था के मेधावी छात्र हिमांशु कुमार गुप्ता पुत्र श्री रमेश गुप्ता निवासी भिखमपुर रोड, दुुुर्गेश कुमार यादव पुत्र श्री सोमनाथ यादव ग्राम बिशुनपुरा व शिवम कुमार राजभर निवासी मलकौली देवरिया ने स्टेनोग्राफर पद पर व अभयघर द्विवेदी जूनियर असिस्टेंट पद पर चयनित हुए हैं।
संस्था निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि आशुलिपि की पर्रीक्षा में अभी भी अभ्यर्थियों को इस लिपि के बारे में जानकारी नहीं है। आशुुुुलिपि को बहुत ही कम समय में सीखा जा सकता है और अच्छी नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."