जब तक जिऊंगा सपा का सिपाही रहूंगा और मरूंगा तो सपा की चादर में….

176 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया । आदर्श नगर पंचायत भाटपार रानी से सपा के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमलता गुप्ता पत्नी विजय कुमार गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और जनता का सेवा करने के लिए भाटपार रानी नगर पंचायत से चुनाव लड़ रहा हूं। मेरी पत्नी प्रेमलता गुप्ता इस नगर पंचायत की अध्यक्ष एक बार रही। उस समय इस नगर पंचायत में बहुत ही विकास कार्य कराया गया था। इसकी गवाह इस नगर पंचायत की जनता है। इस बार मेरी पत्नी जनता के कहने पर इस नगर पंचायत से सपा की उम्मीदवार हैं। इनका चुनाव चिन्ह साइकिल है और मैं एक प्रतिनिधि हू इस लिए भाटपार रानी के जनता जनार्दन से अपील है कि किसी के बहकावे मे आप लोग न पड़े नहीं तो फिर 5 साल के लिए पछताना पड़ेगा।

सवालों के जवाब में विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मैं हर समय जनता का सेवा करता हूं और करता रहूंगा। इस नगर पंचायत का मुख्य कार्य जल निकासी की है।

इस नगर पंचायत में जितनी भी नई कॉलोनी बनाई गई है उस कॉलोनी में सड़क नहीं है। जो रास्ते बाधित हैं उस कार्य को शीघ्र कराने का कार्य करूंगा।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cyIgJbSdSfs[/embedyt]

कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह उठाया गया है कि चुनाव जीतने के बाद मैं समाजवादी पार्टी छोड़ दूंगा, तो मैं आपको बता दूं कि मेरे ऊपर इस भाटपार के सपा विधायक के आशीर्वाद से सपा से टिकट मिला है, और जो लोग यह अफवाह उठा रहे हैं मैं उन लोगों को यह बता दूं कि जब तक जिऊंगा सपा का सिपाही रहूंगा और मरूंगा तो सपा की चादर में।

उन्होंने कहा कि मैं इस भाटपार रानी की जनता जनार्दन से यह कहना चाहता हूं कि मेरे साइकिल वाला चुनाव निशान पर अपना बहुमूल्य वोट देकर हमारे हाथों को मजबूत बनाएं कि मैं इस नगर पंचायत की भ्रष्टाचार दूर कर आप लोगों का सेवा करूं ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top