ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवम सुचारू रूप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज छाता उपजिलाधिकारी स्वेता सिंह ने तहसील परिसर अपने कार्यालय पर तहसीलदार , आरओ एआरओ , अधिशाषी अधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवयश्क दिशा निर्देश दिए और उनकी जिम्मेदारीया सौपी गई।
उपजिलाधिकारी स्वेता सिंह ने कहा कि आज 11 तारीख से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी आरओ एआरओ अपने अपने कक्ष में बैठ चुके है। 11 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। वही सुरक्षा की दृष्टि से सभी नांमाकन कक्ष के आगे बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों के साथ अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी लगा दिया गया है। वहीं उप जिला अधिकारी श्वेता श्वेता सिंह ने नगर निकाय चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."