चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बारिश के साथ ओले गिरने की सूचना है। वहीं, लखनऊ में रविवार सुबह मौसम ठंडा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। तेज धूप निकलने का अनुमाम मौसम विभाग ने जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश और ओले गिरने की संभावना है। बीते तीन दिनों में उन्नाव, संभल, हमीरपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, सीतापुर, बरेली और पीलीभीत में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की कटी पड़ी फसल बर्बाद हो गई है। इससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।
यूपी में अभी दो दिन तक बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। सोमवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे वेस्ट यूपी के जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मंगलवार को वाराणसी और प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में बारिश के आसार हैं।
आज कैसा रहेगा पूरे यूपी का मौसम मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज यूपी का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इसी के साथ आज यूपी में तेज धूप भी निकल सकती है, जिससे यूपी का पारा भी चढ़ सकता है। इसी के साथ IMD ने ये भी आशंका जताई है कि साफ मौसम के साथ ही यूपी के कुछ हिस्सों में आसमान में हल्के बादल भी देखे जा सकते हैं।
पिछले 3 दिनों से बारिश और ओलावृष्टि से यूपी के कई जिले प्रभावित थे। यूपी के संभल, उन्नाव, पीलीभीत, मुरादाबाद, बरेली, सोनभद्र, सीतापुर, हमीरपुर और अलीगढ में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली थी। बताया जा रहा है कि बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकारों की भी किसानों के हुए नुकसान को लेकर नजर बनी हुई है। जानें कैसा रहेगा नोएडा-गाजियाबाद का मौसम पिछले 3 दिनों से नोएडा और गाजियाबाद में शाम के समय हल्की बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल रही थी। मौसम विभाग की माने तो आज यानी रविवार को नोएडा और गाजियाबाद का मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से रविवार के लिए नोएडा और गाजियाबाद के लिए बारिश की चेतावनी नहीं जारी की गई है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश (Weather Update of 2 April 2023) संभव है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी संभव है। लद्दाख के ऊपरी इलाके में छिटपुट हिमपात हो सकता है।
यहां भी बूंदाबांदी है संभव
पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश (Weather Forecast Today) हो सकती है। तेलंगाना, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और राजस्थान में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है।
सोमवार के बाद सुधर सकता है मौसम
आज लखनऊ में भी धूलभरी आंधी के बाद गरज के साथ बारिश (Weather Forecast Today) हो सकती है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी आज आंधी-बारिश की संभावना है। अनुमान जताया गया है कि 3 अप्रैल के बाद मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है और पश्चिमी विक्षोभ के लौटने के बाद फिर से तापमान बढ़ना शुरू हो सकता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."