Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 3:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

1अप्रैल से स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 साल पुराने सरकारी और कॉमर्शियल वाहन हो जाएंगे कबाड़ घोषित

43 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

लखनऊः 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियां, रोडवेज की बसें और कमर्शल वाहन एक अप्रैल से कबाड़ घोषित कर दिए जाएंगे। स्क्रैप पॉलिसी के तहत होने वाली कार्रवाई के जद में सेना, फायर विभाग और पुलिस विभाग की गाड़ियां नहीं आएंगी। यानी इन गाड़ियों को कबाड़ घोषित नहीं किया जाएगा। बाकी विभागों के पुराने वाहनों को लेकर परिवहन विभाग नोटिस जारी कर चुका है। सेना, फायर व पुलिस के वाहनों को 15 साल पूरे होने के बाद भी कबाड़ की श्रेणी में नहीं रखे जाएंगे। इन वाहनों को पांच साल के लिए रिन्यूअल किया जाएगा।

इस साल 31 मार्च तक प्रदेश में कुल 410 वाहनों को स्क्रैप किया जाना है। अब तक साढ़े तीन सौ से अधिक वाहनों की कबाड़ में भेजे जा चुके हैं। वहीं, 31 मार्च 2024 तक 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहनों को कबाड़ घोषित करते हुए हटा दिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर चंद्रभूषण सिंह के अनुसार स्क्रैप पॉलिसी के दायरे में आने वाले सरकारी वाहनों को हटवाया जा रहा है। तय समय सीमा में सभी वाहनों को स्क्रैप में डाल दिया जाएगा।

लखनऊ जोन में 10 हजार से ज्यादा वाहन

परिवहन विभाग के अनुसार लखनऊ परिक्षेत्र में 10,088 सरकारी वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा। इनमें लखनऊ के 9322, उन्नाव के 125, रायबरेली के 188, सीतापुर के 245, हरदोई के 68 और लखीमपुर के 140 सरकारी वाहन शामिल हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़