अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्तियां ; जारी की गई सूची 

73 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के डॉ . उदित राज, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा डॉ . ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव के निर्देशानुसार महेंद्र नागोरी, प्रदेश संयोजक, राजस्थान ने राजस्थान राज्य के  क्रमशः जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, भरतपुर एवं कोटा इत्यादि सातों संभाग के संभाग सरंक्षक, संभाग प्रभारी, संभाग संयोजक एवम जोधपुर संभाग के मीडिया प्रभारी की नियुक्ति पत्र जारी कर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर शीघ्र कमेटियां गठित कर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

विदित हो कि सूची में शामिल सभी पदाधिकारियों को संगठन के प्रति उनकी सक्रियता, समर्पण और निष्ठा को देखते हुए  महत्वपूर्ण पद से नवाजा है । नवनियुक्त संभाग पदाधिकारी जल्दी ही जिला संगठन में नियुक्तिया प्रदान कर कमेटियों को विस्तार देंगे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top