Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 9:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अपराधी को अतीक का बेटा क्यों कह रहे हैं….आगे पढ़िए साक्षी महाराज ने क्या कहा, वीडियो ? देखिए

24 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज एक निजी कार्यक्रम में देवरिया पहुंचे.यहां उमेश पाल की हत्या मामले में सपा नेता राम गोपाल यादव के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपराधी को अतीक का बेटा क्यों कह रहे हैं. हत्यारों का एनकाउंटर होना चाहिए. राम गोपाल पढ़े-लिखे हैं. उनको पता है कि अतीक के बेटे हत्यारे हैं. गुंडों का इलाज पुलिस की गोली है. योगी जी को बुलडोजर चलाना आता है.

उमेश पाल की हत्या मामले में सपा नेता राम गोपाल यादव के बयान ‘अतीक के एक बेटे की एक-दो दिन में हत्या हो जाएगी’ पर बीजेपी सांसद ने हमला बोला है. तंज कसते हुए कहा कि प्रोफेसर राम गोपाल पढ़े-लिखे हैं. उनको पता है कि अतीक के बेटे ही हत्यारे हैं. अगर दोषी हैं तो दंड मिलना चाहिए.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3djwpuB9cAo[/embedyt]

पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रोफेसर रामगोपाल पर कड़े तेवर में कहा कि रामगोपाल को यह मालूम है. की अतिक का बेटा ही हत्यारा है हत्यारों का तो इनकाउंटर जरूर होना चाहिए,मारना चाहिए और उनको जेल में होना चाहिए और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर चलवाना भी आता है और उनकी पुलिस गोली भी चलाती है अपराधियों की जगह जेल है.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़