जश्न के बीच मातम की पुकार ; अचानक छज्जा गिरा, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

70 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में बर्थडे का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब जश्न के दौरान जर्जर छज्जा गिरने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय तीनों युवक छज्जे के किनारे खड़े थे और जैसे ही युवकों ने छज्जे से टेक लगाने की कोशिश की उसी समय छज्जा भर भराकर नीचे गिर गया।

आनन-फानन में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। वंही दो लोगो की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने कानपुर हैलेट के लिए रेफर कर दिया।

एक की हुई मौत, दो कानपुर रेफर

एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि डूडा कालोनी में छज्जा गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए थे। जिसमें सभी को तत्काल अस्पताल लाया गया। इसमे से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। बाकी दो लोग घायल है, जिन्हें हैलेट कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। पूरी घटना के बारे में जांच कर रहे है। जो भी चीज सामने आएगी उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top