Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 2:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

भीषण सड़क हादसा, स्कार्पियो और बोलेरो की टक्कर में 5 बारातियों की मौत, 6 घायल

61 पाठकों ने अब तक पढा

देवेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट

तिंदवारी । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। पपरेंदा-तिंदवारी मार्ग पर स्कार्पियो और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत और छह घायल है।

पपरेंदा-तिंदवारी मार्ग पर सुबह चार बजे के बाद स्कार्पियो और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत और छह घायल है। चित्रकूट के राजापुर से शादी समारोह से शामिल होकर वापस जा रहे थे। एक ही बारात की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

मरने वाले पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के रहने वाले थे।तिंदवारी थानाक्षेत्र के पपरेंदा मार्ग पर गुरुवार भोर चार बजे के बाद तेज रफ्तार बोलेरो और स्कार्पियो में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सात गंभीर घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरनेवालों में निवाइच निवासी कुलदीप पुत्र शिवचरण, छोटू उर्फ अनुज पुत्र राजा, कल्लू पुत्र पंकज पांडे, उमेश पुत्र बाबू निवासी पिपहरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पंकज पुत्र रामनरेश निवासी पिपहरी, छम्मू पुत्र मुन्नू निवासी पिपरहरी, सौरभ पुत्र धीरेंद्र निवासी निवाइच, संजीव पुत्र सीताराम निवासी निवाइच, साहिल पुत्र अंगद निवासी निवाइच और दो अज्ञात गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़