जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
बलिया। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जल कर मौत हो गई। अब इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। वहीं बलिया में BSS के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल टीम ने बलिया डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया वही BSS के प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया है कि दोषियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई सरकार करें। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दे।
BSS के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा का कहना है कि कानपुर देहात में जिस तरह से घटना घटित हुई है जो भी सरकारी कर्मचारी संलिप्त है उनको बर्खास्त किया जाए। सभी के संपत्तियों की जांच की जाए। उनके घरों के ऊपर बुलडोजर चलाया जाए। पीड़ित परिवार का पुनर्वास किया जाए और 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और दोषियों के ऊपर 302 का मुकदमा भी किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र जिला अध्यक्ष रिंकू दुबे आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय,जिला प्रभारी पंकज मिश्र जिला महासचिव विष्णु कुमार मिश्र अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामजी चौबे एवं जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिला महामंत्री करुणेश पाण्डेय, आर एस पाठक ,शामिल रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."