Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने पशुपालन को व्यवसायिक डेयरी फार्मिंग से जोड़ने की मांग की

12 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने संसद में नियम 377 के अधीन मांग की कि सलेमपुर के अंतर्गत देवरिया – बलिया सहित पूरे पूर्वांचल के लोगों की आय कृषि व पशुपालन पर आधारित है, पूर्वांचल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों तथा पशुपालको की आय में वृद्धि करने हेतु डेयरी प्रोडक्ट का उत्पादन दोगुना और खाद्य सुरक्षा को आत्मनिर्भर एवं आत्म संपन्न बनाने के साथ-साथ रोजगार एवं व्यापार के अवसर उत्पन्न करने हेतु पशुपालन को व्यवसायिक डेयरी फार्मिंग से जोड़ना अत्यंत लाभप्रद होगा।

उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर में खासकर देवरिया, बलिया, कुशीनगर, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ सहित बिहार के 2 जिले सिवान और गोपालगंज पूर्णता कृषि एवं पशुपालन के अनुकूल है, यहां व्यवसायिक डेयरी फार्मिंग की असीम संभावनाएं हैं परंतु समुचित प्रशिक्षण एवं वैज्ञानिक मार्ग निर्देशन प्राप्त ना होने के कारण पशुपालकों एंव किसानों को अपेक्षित लाभ प्राप्त नहीं होता है।

उन्होंने मंत्री जी से मांग करते हुए बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र सलेमपुर के अंतर्गत देवरिया- बलिया में डेयरी अनुसंधान संस्थान स्थापित करने तथा व्यवसायिक डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण केंद्र विकसित कराने की कृपा करें, जिससे यहां के पशुपालकों एवं किसानों की आय में दोगुना वृद्धि हो, प्रदेश में डेयरी प्रोडक्ट का उत्पादन दोगुना हो, तथा खाद्य सुरक्षा आत्मनिर्भर आत्म संपन्न बने।

सलेमपुर भाजपा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स ने बताया कि सदन सत्र के पहले भाग में सांसद रविन्द्र कुशवाहा द्वारा इस मांग से किसानों की आय में भारी वृद्धि होगी और जिससे अपने यहां के किसानों का रूझान बहुत तेजी से पशुपालन की तरफ बढ़ेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़