34 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश तिवारी की रिपोर्ट
सलेमपुर, देवरिया। बिजली निगम के जेई ने बुधवार को नगर के पिपरा मोहन वार्ड में बिजली चेकिंग की।इसमे 31 उपभोक्ताओं का बिल बकाया होने के चलते लाइन काट दी गई।
सात लोग अवैध रूप से बिजली जलाते पाए गए। उन पर कारवाई के लिए तहरीर दी गई है। कटिया कनेक्शन व अवैध बिजली जलाने के चलते इन दिनों लगातार ट्रांसफार्मर जल रहा है। इसको गंभीरता से लेते हुए निगम ने ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर में चेकिंग अभियान चल रहा है।
नगर के पिपरा मोहन वार्ड में अवर अभियंता राम आशीष ने 38 उपभोक्ताओं की जांच की।इसमे 31 लोगो का अधिक बिल बकाया होने के चलते तार कटवा दिया।अवर अभियंता राम आशीष ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 34