
75 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश तिवारी की रिपोर्ट
जनपद देवरिया के नवलपुर चौराहा से लार मेहरौना जाने वाली मुख्य मार्ग जर्जर स्थिति में है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गड्ढा मुक्त परदेस बनाने की बात करते हैं वही देवरिया जिले के लार मेहरौना जाने वाली मुख्य मार्ग पर इतने गड्ढे हैं कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है आने जाने वाले राहगीरों ने बताया कि इस रोड पर चलना बहुत ही मुश्किल है और आए दिन घटनाएं घटती रहती है। वीडियो ? देखिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mLMeaazxoRo[/embedyt]