इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। लार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अजना में मंगलवार को आपदा मित्रों ने आपदा के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई।
आपदा मित्र निर्भय प्रताप सिंह व साहू विशाल कुमार गुप्ता ने बच्चों को आपदा के बारे में विस्तृत से जानकारी व उससे बचाव के बारे में जागरूक किया।
आपदा मित्र साहू विशाल कुमार गुप्ता ने कहा कि दुर्घटना के दौरान साइक हाइजा जब जरूरत से ज्यादा खून रिसाव होता हैं तो उसे कंट्रोल करने, किसी व्यक्ति के किसी अंग का हड्डी टूट जाने पर उसे स्प्लिटिंग करने तथा सीपीआर की जानकारी दी। साथ ही घर से एक रोगी को कैसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने और भूकंप के बारे में जानकारी दी गई।
श्री साहू ने कहा कि आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी तथा रास्तों में होने वाले एक्सीडेंट से घायलों को बचाना और भूकंप के बारे में जागरूक करना हैं।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनिल प्रसाद, ओमप्रकाश, विजय कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."