इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वधान में दो दिवसीय ग्राम/संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को विकास खण्ड लार के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटनेजी में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश दुबे (पटनेजी) की उपस्थिति रही।
दो दिवसीय ग्राम/संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे पटनेजी, दोगारी मिश्र, रावतपार रघेन, महुजा के टीम ने प्रतिभाग किया।
बालिबाल प्रतियोगिता में प्रथम मुकाबला पटनेजी बनाम महुजा व दूसरा मुकाबला रावतपार रघेन बनाम दोगारी मिश्र के बीच खेला गया।
वही फाइनल मुकाबला रावतपार रघेन बनाम महुजा के बीच खेला गयाl
जिसमे रावतपार रघेन ने 15/21 से जीत हासिल कर जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में अपने टीम का नाम दर्ज किया तथा महुजा की टीम उप विजेता हुई।
कार्यक्रम का संचालन युवा मण्डल अध्यक्ष ओमकार दुबे व अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय मिश्र ने किया।
दो दिवसीय ग्राम/संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन के क्रम में डॉ. शैलेंद्र कुशवाहा के द्वारा 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल दे करके सम्मानित किया गया।
वही कबड्डी व वालीबाल के विजेता टीम को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय मिश्र व अखिलेश दुबे के द्वारा कप व प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत कर विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय, अनुष्ठान उपाध्याय (उमंग),राजू गुप्ता, विजय शर्मा, नंदू दुबे (हनुमान जी), उत्कर्ष दुबे, राहुल दुबे, मनीष यादव, भीम दुबे, निरंकार दुबे समेत अनेक युवा मण्डल पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."