ट्रेलर स्कूटी की टक्कर में बहन की मौत भाई गंभीर रूप से घायल

80 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया/बरहज ट्रेलर स्कूटी के टक्कर में छात्रा की मौत भाई गंभीर खोड़ा गांव निवासी गिरजेश की तीन संतानों में आरुषि इकलौती पुत्री थी वाह बरहज के प्राइवेट विद्यालय में 11वीं की छात्रा थी जबकि भानु 7वीं में पढ़ता था।

लोगों के अनुसार आरुषि स्कूटी से भाई को साथ लेकर रोज की भांति स्कूल जा रही थी गाना गोरे होने के कारण रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था कि बड़ा क्षेत्र के कटईलवा गांव के निकट राम जानकी मार्ग पर घने कोहरे के कारण ट्रेलर और स्कूटी आमने-सामने टकरा गई और स्कूटी सवार 11वीं की छात्रा की मौत हो गई वहीं हादसे में छात्रा का छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई की स्थिति नाजुक होने पर सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

खोड़ागांव निवासी गिरजेश की तीन संतानों में आरुषि इकलौती पुत्री थी वह बरस की एक प्राइवेट विद्यालय में 11वीं की छात्रा थी जबकि भानु सातवीं में पढता है। लोगों के अनुसार आरुषि स्कूटी से भाई को साथ लेकर रोज की भांति स्कूल जा रही थी। घने कोहरे के कारण रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था।

जानकारी होने पर घर में मातम छा गया। थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है ट्रेलर का पता लगाया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top