Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सवा लाख सैलरी वाला ये प्रोफेसर चुराता था लेडी अंडरगारमेंट, लड़कियों को पास करने के बदले करता था गंदा काम

42 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जयपुर। राजस्थान की बड़ी टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाला एसोसिएट प्रोफेसर अंडरवियर चोर निकला। एक लाख बीस हजार रुपए के करीब पगार पाने वाला ये प्रोफेसर इतना कैरेक्टर लैस निकला कि अपनी ही साथी लेडी प्रोफेसर की अंडरवियर चुराते पकडा गया। उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया। आरोप है कि टेस्ट में पास कराने के बदले में प्रोफेसर छात्राओं से फिजिकल डिमांड करता था।

हालांकि बाद में उसने माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ। उसके बाद उससे क्वाटर खाली करा लिया गया। उसकी एक शादी इन्हीं आदतों के कारण टूट चुकी और अब दूसरी पत्नी भी छोड़कर चली गई। हम बात कर रहे हैं कोटा के तकनीकी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर गिरिश परमार की, परमार को आज कोर्ट में पेश किया गया है। उसके साथ ही उसका एक छात्र भी गिरफ्तार हुआ है उसका नाम अंकित है। 

दरअसल, गिरिश परमार ने बीटेक में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं से परीक्षा में पास कराने के नाम पर उनके साथ हम बिस्तर होने की बात की थी। अपने छात्र अंकित को उसने टूल के जैसे यूज किया। अंकित ही गुरुजी के लिए लड़कियों का बंदोबस्त करने की कोशिश करता था। वह लड़कियों को कहता था कि ज्यादा नंबर चाहिए तो सर से अकेले मे कुछ देर की मुलाकात करनी होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़