Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 9:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्रकार तथा महान कवि सुब्रह्मण्यम के जन्म – जयंती दिवस के अवसर पर ‘भारतीय भाषा उत्सव’ का आयोजन

26 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

सलेमपुर(देवरिया)। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने एवं नागरिकों में आपसी प्रेम- सद्भाव तथा मातृभाव बढ़ाने हेतु यहां के बापू इंटर कालेज में समाज सुधारक-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-पत्रकार तथा महान कवि सुब्रह्मण्यम भारती के जन्म – जयंती दिवस के अवसर पर ‘भारतीय भाषा उत्सव’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम स्थल कालेज परिसर में सैकडों छात्र-छात्राओं तथा दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति के मध्य प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया की अध्यक्षता में हिंदी शिक्षक ओम नारायण तिवारी ने भारतीय भाषाओं के इतिहास एवं समृद्धि पर प्रकाश डालते हुए सुब्रह्नयम भारती के जीवन वृत्त उनकी कृतियां तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा उनके दक्षिण से उत्तर तक समरसता और महाकवि भर्तियार होने एवं उनके साहित्य आंदोलन की गौरव गाथा को समझाया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया ने अमृत महोत्सव की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं तथा शिक्षको से विरासत में मिले अपने स्वतंत्रता सेनानियों को तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को जीवन मे आत्मसात करने एवं प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार,हिमांषु सिन्हा,संजय सिंह,राकेश राय, बालदेव यादव,प्रभुनाथ मिश्र,रवि प्रताप सिंह, आसुतोष पांडेय,राकेश श्रीवास्तव,ईश्वर शरण श्रीवास्तव, नागेंद्र दुबे, बिकास द्विवेदी,अनिल सिंह,हिना कौसर,स्वेता मधेशिया,आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने विचार रखे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़