google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जोधपुर

तनिशा भगचंदानी ने RBSE स्टेट लेवल U -17 चेस चैंपियनशिप मे चौथा स्थान हासिल किया 

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। राजस्थान मे आयोजित माधामिक स्कूल की तरफ से U -17 स्टेट चेस चैंपियनशिप का सफल आयोजन आज बीकानेर मे सम्पन हुआ। इस टूर्नामेंट मे राजस्थान के सभी 33 जिलो से 126 प्रतियोगियों ने भाग लिया जो 13.11.22 से 16.11.22 तक चला।

राजस्थान मे इस तरह की शतरंज प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गयी थी इसलिए काफी सारे बच्चो ने इसमे बड़ चड़ कर भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में टॉप 5 रहे प्लेयरस को नेशनल चेस चैंपियनशिप मे खेलने का मौका दिया जायेगा। इसी प्रतियोगिता में जोधपुर की तनिशा भगचंदानी ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

तनिशा ने बताया कि वो पिछले 6 सालों से आरिफ सर (शतरंज कोच) से खेल की चालों की बारीकियाँ सीख रही थी और डेली 4 से 5 घंटे प्रेक्टिस करती थी। उसने बीकानेर मे 6 पोइंट्स प्राप्त किये 7 राउंड में से, और अब वो SGFI (School Games Federation of India) मे सेलेक्ट हो गयी है।

जोधपुर के सभी खेल प्रेमियो ने उसके उज्वल भविष्य की कामना की और बधाईयाँ दी।

तनिशा के गुरु आरिफ ने हमको बताया की वो पिछले बीस सालो से जोधपुर में (Aalekhine Chess Academy) के नाम से शतरंज अकादमी चला रहे है और कयी हजारो की संखीयाँ मे बच्चो को प्रशिकशित कर चुके है। उनके सिखाये हुवे बच्चे काफी जगह उनका और जोधपुर का नाम रोशन कर रहे है।

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए ।

सभी अभिभावकों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे आगे भी करते रहने की अपील की ।

74 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close