Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आतंकी बड़ी साज़िश एक बार फिर नाकाम वरना दहल जाता पूरा इलाका

50 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट 

जम्मू: शहर के साथ सटे फ्लाएं मंडाल क्षेत्र में सैन्य छावनी और पुलिस स्टेशन में धमाका करने की बड़ी आतंकी साजिश को पुलिस ने नाकाम बना दिया। सोमवार देर रात सतवारी पुलिस थाना के अंतर्गत फ्लाएं मंडाल पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर की दूरी पर काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया गया, जिसमें तैयार आइईडी पड़ी थी। इसमें दो पैकेट में आरडीएक्स, दो डेटोनेटर, एक टाइमर और तार लगी बैटरी भी थी। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर आइईडी को धमाका कर उड़ा दिया। जिस क्षेत्र से आइईडी मिली, वहां से सैन्य छावनी की दूरी करीब आधा किलोमीटर है। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की ड्रोन से हथियार गिराने के एंगल से भी जांच कर रही हैं। इससे पूर्व पिछले माह 27 अक्‍टूबर को जम्‍मू रेलवे स्‍टेशन पर भी हथियारों से भरा बैग मिला था।

जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे पुलिस के जवान क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें वहां एक खाली जगह पर रस्सियों से बंधा एक पिट्ठू बैग मिला। इसपर उन्हें संदेह हुआ। बैग से छेड़छाड़ करने की बजाए उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। बैग के अंदर टाइमर होने की आशंका के चलते बम निरोधक दस्ते को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया। इस दौरान उक्त क्षेत्र को सील कर दिया गया और किसी को भी बैग के नजदीक जाने की इजाजत नहीं दी गई। 

मौके पर एसएसपी जम्मू चंदन कोहली, एसपी सिटी साउथ ममता शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते ने जब बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से आइईडी बरामद हुई। महत्पवपूर्ण साक्ष्य जुटाने के बाद आइईडी को धमाका कर उड़ा दिया गया।

तवी किनारे चलाया गया तलाशी अभियान

आइईडी बरामद होने के बाद तवी नदी के आसपास सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, ताकि कोई और विस्फोटक सामग्री इलाके में छिपाई न गई हो। हालांकि अंधेरा होने के कारण सुरक्षाकर्मी गहनता से इलाके की जांच नहीं कर पाए। मंगलवार सुबह एक बार फिर से सुरक्षाकर्मी पूरे इलाके की तलाशी लेंगे। 

सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश 

आइईडी बरामद होने के बाद जम्मू व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बलों के शिविरों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा सीमांत क्षेत्रों से शहर की ओर आने वाले मार्गों पर नाके लगाकर जाचं की गई। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने देर रात को शहर का दौरा कर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा भी लिया।

पिछले वर्ष भी फ्लायं मंडाल में गिराए गए थे हथियार 

चार अक्टूबर 2021 को जम्मू शहर से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा के मकवाल सेक्टर के फ्लाएं मंडाल क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा हथियार गिराने का मामला सामने आ चुका है। ड्रोन से गिराए पैकेट में एक एके-47 राइफल, तीन मैगजीन, 30 कारतूस और नाइट विजन डिवाइस बरामद हुआ था। तब फ्लाएं मंडाल इलाके के सुहांजना और अलोरा गांव के पास आधी रात ड्रोन से हथियार गिराए गए थे। उस समय वहां से कुछ स्थानीय लोग गुजर रहे थे, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पिछले सप्‍ताह ही जम्‍मू में आतं‍कियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आतंकी जम्‍मू या आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाने की सा‍जिश रच रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़