Explore

Search
Close this search box.

Search

11 April 2025 12:05 am

कथित पारिवारिक उत्पीड़न से दुखी 14 वर्षीय किशोरी ने ट्रेन से कटकर दी जान

74 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना कटरा बाजार के पुलिस चौकी हलधरमऊ की एक किशोरी पारिवारिक उत्पीड़न के चलते ट्रेन से कटकर जान दे दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम वमडेरा के मजरा पूरे संगम कंधई पुरवा के सामने की है जहाँ पारिवारिक कलह से तंग आकर 14 वर्षीय किरण(बदला हुआ नाम) करीब दो सप्ताह पूर्व अपनी मां सीमा के साथ अपने ननिहाल संगम कंधई पुरवा चली आई थी। जिसकी बुधवार की सुबह ट्रेन से कटकटर आकस्मिक मौत हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के उपरान्त पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हांलांकि इस बावत हलधरमऊ पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पूरे संगम कंधई पुरवा के पास किशोरी रेलवे लाइन पार कर रही थी कि अचानक उसी बीच में ट्रेन के आ जाने से उसकी चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."