इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया, भाटपार रानी तहसील के विकासखंड भाटपार रानी के ग्राम पंचायत नोनार पांडे में मेन रोड के किनारे एक प्राथमिक विद्यालय है जिसका नाम प्राथमिक विद्यालय नोनार पांडे है। उक्त विद्यालय की भूमि की बाउंड्री होनी थी। विद्यालय पर एक दूसरे विभाग ने गड्ढा खोदवाकर उक्त विद्यालय की भूमि पर कुछ और बनवाने का प्रयास किया। इसके बाद गांव के ग्रामीणों ने उक्त भूमि के संबंध में उपजिलाधिकारी भाटपार रानी को पत्र भी दिया।
उक्त विद्यालय की भूमि के संबंध में ग्राम प्रधान धर्मेंद्र प्रसाद गौड़ ने बताया कि मैं अपने विद्यालय की भूमि को किसी को नहीं दूंगा और स्कूल की बाउंड्री करवा लूंगा। विद्यालय भूमि पर हुए गड्ढों को मिट्टी गिरवा भरवाने का प्रयास करूंगा। उक्त भूमि के लिए ग्रामीण वासी जो विरोध कर रहे थे उन लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया।
सत्यम पांडे विनय गुप्ता राजन पांडे विकास चौबे राजू चौबे संजीत रावत छोटे मुन्ना पांडे शिवम पांडे कपूर पासवान अनिल पासवान रोशन तिवारी रजत तिवारी विजय चौहान बिजेंदर यादव संजय यादव हिमांशु पांडे सुभाष पांडे पिंटू खरवार बनारसी खरवार अभय पांडे राजू गुप्ता बबलू पांडे कृष्णा चौहान विनोद चौहान अंकित पांडे अश्वनी तिवारी कांत पांडे पांडे सूरज पांडे आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."