सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ जोधपुर प्रखंड के जिलाध्यक्ष विष्णु सरगरा के नेतृत्व मे गौ भक्तों ने लंपी बिमारी के चलते बचाव उपायों में तेजी लाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान संघ की मातृ शक्ति वाहिनी नेत्रिया हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शन किया जिसमें गहलोत सरकार होश में आओ, लंपी बिमारी में निष्क्रिय डॉक्टरों को हटाओ, गौ रक्षा के लिए गहलोत सरकार प्रतिबद्ध नहीं, हमें यह सरकार स्वीकार नहीं, गौ माता को पवित्र राष्ट्रीय धरोहर राष्ट्रमाता घोषित करो, गौ माता के ईलाज का अनदेखा खेल, बज गया प्रदेश में गहलोत सरकार का ढोल तख्तियां लिखी प्रदर्शन कर जोधपुर प्रखंड ने जोरदार नारेबाजी की। जिसको देखकर कलेक्टर महोदय ने स्वयं संज्ञान लेकर प्रतिनिधिमंडल को अपने परिसर में बुलाया और चर्चा की जिसमें श्रीमान ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि गौमाता को बचाने के लिए प्रशासन हर संभवत मदद करेगी।
संघ के जिलाध्यक्ष सरगरा ने कल राजस्थान प्रदेश बंद पर जोधपुर वासियों से स्वैच्छिक इच्छा से अपने प्रतिष्ठान गौ माता के संरक्षण के लिए बंद रखने की अपील की।
ज्ञापन सौंपने में संघ की मातृ शक्ति वाहिनी प्रभारी मंजू मेवाड़ा, विनीता हंस, मेहरून्निसा सिलावट, दीपिका दाधीच, प्रवक्ता उर्वशी चौहान एवं त्रिलोक सिंह नगसा, संगठन मंत्री चतराराम मॉल, मंत्री सुरेंद्र सरगरा, जिला कार्यकारिणी सदस्य जसवंत भील, दिनेश राठोड़, मदन सरगरा, भरत सुथार, संपत राज हंस, जुगल वैष्णव, गणपत रावल, भोमाराम राणा, भाकरराम व एडवोकेट विजय शर्मा सहित सभी गौ भक्तों मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."