पवन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर स्थित रमाडा होटल के पास की है जहां सड़क पार कर युवती को तेज रफ्तार कार यूपी 32 बीसी 3898 ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि युवती सड़क पर उछल का सिर के बल गिरी सिर में गहरी चोट लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवती की पहचान रश्मि सिंह पुत्री वीर बहादुर सिंह आयु 30 वर्ष निवासी प्रतापपुर करनैलगंज गोंडा थाना अतरौली हुई है।
युवती रमाडा होटल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है जो कि सुबह ड्यूटी जाने के लिए सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार से टकरा गई।
वही जनाब गंज चौराहे पर ट्रैफिक में तैनात इंस्पेक्टर समीर जावेद को जैसे सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीक प्रसाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां डॉक्टर ने रश्मि सिंह को मृत घोषित कर दिया।
कार चला रहे चालक को हल्की फुल्की तथा साथ में बैठे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है थाना बंथरा इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर घायलों की जांच की और क्रेन की मदद से कार हटवा कर ट्रैफिक सुचारू किया।
घटना का मुख्य कारण जुनाब गंज चौराहा के निकट सड़क पर बेतरतीब खड़े ट्रक है जो सुबह होते ही सड़क के किनारे खड़े हो जाते हैं जिनका हाईवे की डबल लेन में से एक लाइन पर रहता पूरा कब्जा इन्हें ट्रकों से बचने के चक्कर में कार सवार ने सड़क पार कर रही युवती को रौंद दिया आखिर कब जागेगा थाना बंथरा पुलिस प्रशासन किसके सह पर लगता है। मौरंग का बाजार क्यों नहीं हटाता है इन ट्रकों को बंथरा पुलिस प्रशासन।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."