Explore

Search
Close this search box.

Search

15 April 2025 8:33 am

विधायक हीराराम जी मेघवाल ने निर्माणाधीन मेघवाल महिला छात्रावास झालामंड का निरीक्षण किया

81 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। बिलाड़ा विधानसभा के विधायक हीराराम जी मेघवाल ने कल निर्माणाधीन मेघवाल महिला छात्रावास झालामंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिषद के अध्यक्ष सोहनलाल लखानी, कोषाध्यक्ष धारा राम परिहार एवं सहायक कोषाध्यक्ष भंवरलाल बोस के साथ ही इंजीनियर हार्दिक व अन्य लोग उपस्थित थे ।

सर्वप्रथम हीरा राम मेघवाल विधायक महोदय द्वारा परिषद के अध्यक्ष सोहनलाल लखानी से जानना चाहा कि उन्होंने एक हाउस की पूरी राशि का भुगतान कर दिया है उन्हें बतावे कि उनका हाउस कौन सा होगा। इस पर श्री लखानी ने बताया कि जो पहले हाउस की संपूर्ण राशि देगा उसको हाउस का आवंटन सबसे पहले किया जाएगा और इसी क्रम में अगले संपूर्ण राशि चुकाने वाले दानदाता को अगले हाउस आवंटित होंगे । तत्पश्चात विधायक महोदय द्वारा विशेष रूचि लेते हुए सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी चाही गई। लखानी एवं इंजीनियर हार्दिक द्वारा उन्हें छात्रावास के नक्शे व आर्किटेक्ट की डिजाइन के अनुसार निर्माण संबंधी संपूर्ण जानकारी दी गई।

छात्रावास के निर्माण की प्लानिंग व निर्माण की गुणवत्ता व निर्माण कार्य की गति की प्रशंसा की एवं अब तक DPC प्लिंथ तक निर्माण पर संतोष व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि छात्रावास का निर्माण कार्य मार्च 23 के बजाय दिसंबर 2022 मई पूर्ण हो जाएगा।

विधायक महोदय ने मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर उनके द्वारा किए गए वायदे के अनुरूप राशि दिलाने का भी परिषद के अध्यक्ष को आश्वासन दिया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें