पांच लोगों के जुलूस की सुरक्षा में सैकड़ों पुलिस क्यों लगी थी ? पढ़िए इस खबर को

66 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

संभल । जनपद के असमोली थाने के गुमसानी गांव में सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती के बीच फूलडोल जुलूस निकाला गया। बड़ी बात यह कि गांव के बड़े हिस्से में महज पांच ग्रामीण जुलूस के साथ रहे जबकि पुलिस जवान तीन सौ से ज्यादा थे। कुछ साल पहले इस गांव में फूलडोल पर हुए बवाल की वजह से यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की जाती है और एक समझौते के तहत गांव के कुछ हिस्से में केवल पांच लोग जुलूस के साथ रहते हैं। 

थाना क्षेत्र के गुमसानी गांव में सोमवार को फूलडोल का जुलूस निकलना था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी तादात में पुलिस तैनात कर दी गई थी। गांव में एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के साथ ही दो सीओ, छह इंस्पेक्टर, 47 उपनिरीक्षक, 60 हेड कांस्टेबल, 133 कांस्टेबल, 36 महिला कांस्टेबल, एक प्लाटून पीएसी लगाई गई थी।

पुलिस बल की मौजूदगी में तय रास्तों से फूलडोल का जुलूस निकाला गया। पहले से तय व्यवस्था के तहत कुछ इलाकों में जहां ग्रामीणों की भीड़ फूलडोल जुलूस के साथ रही वहीं एक रास्ते से जब जुलूस को गुजरना था तो बाकी ग्रामीणों को रोककर केवल पांच ग्रामीणों को फूलडोल के साथ आने की इजाजत दी गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top