प्लेटफार्म पर सो रही पत्नी को जगाया और आ रही ट्रेन के सामने धक्का दे दिया ; सीसीटीवी फुटेज देख आपका भी दिल दहल जाएगा

84 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

मुंबई: एक पति द्वारा पत्नी का बेरहमी से मर्डर का मामला सामने आया है। दरअसल, आरोपी पति ने रेलवे के प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को पहले उठाया और बाद में चलती ट्रेन के आगे धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ये वारदात मुंबई के वसई रेलवे स्टेशन की है। वहीं आरोपी पति मौके से फरार हो गया। 

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है इस पूरी घटना का एक CCTV फूटेज भी सामने आया है। वायरल हो रहे फूटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स पास में सो रही अपनी पत्नी को आधी नींद से जगाता है और फिर उठा कर प्लेटफॉर्म के किनारे तक ले जाता है जैसे ही सामने से ट्रेन आती है वह उसे धक्का दे देता है और फिर आरोपी प्लेटफॉर्म पर सोए अपने दो बच्चों को उठाकर वहां से भाग जाता है।

 

पुलिस ने  मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में लग गई है. आसपास के सीसीटीवी की मदद से ये पता लगाने में लगी है कि  आरोपी कहां भागा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top