Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 9:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

गालीबाज मैडम का गुरुर हुआ चकनाचूर; मुंह लटकाए पुलिस गिरफ्त में; देखिए वीडियो ?

68 पाठकों ने अब तक पढा

सीता देवी की रिपोर्ट 

मैडम का एटीट्यूड अपराधी वाला नही है। ऐसे खड़ी हैं जैसे दोनो पुलिस वाली उनकी बॉडीगार्ड हो। नशा अभी भी उतरा नही।

नोएडा पुलिस ने पूरा सम्मान देते हुए खुद मैडम को गाड़ी चलाने दिया। पुलिस किसी गिरफ्तार व्यक्ति से गाड़ी चलवाती है ऐसा पहली बार देखा।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला स्थित नोएडा की एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड्स को धमकाने, गालियां देने और उनसे बदसलूकी करने वाली ‘गालीबाज’ मैडम भव्या रॉय जब पुलिस की गिरफ्त में आईं तो उनका सारा गुरूर चकनाचूर नजर आया।

 

मूल घटना के वक्त जो उनके हाव-भाव, भाषा और गर्म तेवर थे, वे सारे महिला पुलिस की पकड़ में आने के बाद नहीं नजर आए। पुलिसकर्मियों के सामने वह चुपचाप मुंह लटकाए नजर आईं। सोमवार (22 अगस्त, 2022) को जब रॉय से जुड़े ताजा फोटो-वीडियो (पुलिस गिरफ्त के दौरान के) सामने आए तो दिल्ली महिला आयोगी की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल बोलीं कि बदतमीजी और गुंडागर्दी का अंत कुछ इस प्रकार हुआ।   

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नोएडा थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर 128 में एक सोसाइटी के रॉय ने सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली-गलौज, मारपीट और बदसलूकी की थी। उन्हें इस आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक, वह सेक्टर-128 की जेपी विश टाउन सोसायटी में रहती हैं, जहां उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ बदसलूकी की थी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने पर पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह पूरा मामला सोसायटी में गेट खोलने में हुई देरी को लेकर बताया जाता है, जबकि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि महिला घटना के दौरान नशे में थीं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़