राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । जिला के सलेमपुर विकासखंड के मईल थाना अंतर्गत श्रीनगर निवासी शहीद गंगासागर पुत्र भूलन यादव BSF में नौकरी करते थे। जो की जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त 2003 में राजोरी में मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। उनकी शहीद स्मारक श्रीनगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में उनकी प्रतिमा लगी है।
उनके शहीद स्मारक पर उनके याद में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी देखने को मिला, जहां सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया इस कार्यक्रम में शहीद गंगा सागर यादव के पुत्र संजय यादव के द्वारा व्यवस्था की गई थी। शहीद की प्रतिमा के पास दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। उसके बाद दिनभर कार्यक्रम चलता रहा।
कार्यक्रम का संचालन- योगेश {विश्व हिंदू परिषद} के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता -बृजेश{ प्रधान प्रतिनिधि } रहे जिसमें मुख्य रुप से- सुनील यादव, अजय यादव, विवेक मिश्रा ,देवांश पांडे ,चंद्रिका, अरुण ,रवि कुमार, जय नाथ, सतीश ,विभूति, अरविंद, आलोक ,उमाशंकर, गुड्डू ,रामदास जी आदि लोग उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."