Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के बैनर तले तिरंगा रैली निकाली गई

42 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज जोधपुर में अधिवक्ताओं ने राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के बैनर तले तिरंगा रैली निकाली इस रैली में अधिवक्ताओं ने अपनी गाड़ियों पर तिरंगा लगा रखा था वहीं कुछ अधिवक्ताओं ने हाथों में तिरंगा पकड़ा हुआ था रैली के दौरान अधिवक्ता देशभक्ति के नारे लगा रहे थे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ ने बताया की दोपहर 1:00 बजे हेरिटेज उच्च न्यायालय परिसर से यह रैली रवाना हुई रास्ते में कई जगहों पर रैली का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

रैली हाई कोर्ट रोड नई सड़क चौराहा, रातानाडा चौराहा, पांच बत्ती चौराहा, भेरूजी चौराहा, भगत की कोठी, अमृता देवी सर्कल, झालामंड चौराहा, शताब्दी सर्कल होते हुए उच्च न्यायालय के झालामंड स्थित नवीन भवन पहुंच कर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई । जहा पर नाथू सिंह राठौड़ ने रैली को सफल बनाने के लिए सभी अधिवक्ताओं और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने रैली को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया ।

इस दौरान रैली में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रतनाराम चोलिया ठोलिया, महासचिव दर्शन राम, सह सचिव कैलाश कुमार प्रजापत, पुस्तकालय सचिव भगवती पवार, कोषा अध्यक्ष कंवरलाल बिश्नोई सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़