Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

“साहब !! आठ महीने से हमें नहीं मिल रहा है राशन” योगी राज में जनता की करुण पुकार

53 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

भाटपाररानी देवरिया।  विकासखंड सलेमपुर के ग्राम भटनी खास जो हरिजन बस्ती के नाम से भी विख्यात है वहां कि कोटेदार 8 महीने से दलित गरीबों को राशन का वितरण नहीं कर रहा है जिससे वहां के गरीब ग्रामवासी भुखमरी के कगार पर हो गए हैं जबकि किसी के पास अंत्योदय कार्ड तथा किसी के पास एपीएल कार्ड तथा किसी के पास पात्र गृहस्थी का कार्ड मौजूद होते हुए भी वह 8 माह से राशन से वंचित हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार का लड़का एक दबंग किस्म का व्यक्ति है। वह ग्रामीणों को हमेशा मारने पीटने की धमकी देता रहता है जिससे गरीब दलित परिवार उसके डर के कारण राशन नहीं ले पाते हैं। यहां तक कि उनके राशन कार्ड से बहुत से सदस्यों का भी नाम कोटेदार के द्वारा कटवा दिया गया है तथा अनेकों कार्ड धारकों का राशन कार्ड कोटेदार के द्वारा निरस्त करा दिया गया है जिससे गरीब दलित परिवार राशन न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के लिए अनेकों योजनाएं ला रही है जिससे गरीब परिवार खुशहाल रहे। यहां तक कि महीने में दो दो बार गरीबों के लिए राशन का वितरण सरकार के द्वारा हो रहा है जो इस योजना से ग्रामसभा भटनी खास के सभी कार्डधारक वंचित हो गए हैं।

अपनी व्यथा कहते हुए उनकी आंखों से आंसू गिर रहे थे और उनकी आत्मा यह कह रही थी कि इस कोटेदार को तत्काल हटा कर किसी दूसरे कोटेदार के द्वारा हम लोगों का खाद्यान्न का वितरण कराया जाए। उनका कहना था कि कोरोना काल में भी इस कोटेदार ने हम लोगों को राशन नहीं दिया जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा कुछ विकलांग लोग भी अपनी व्यथा कह रहे थे कि हमारे राशन कार्ड को कोटेदार निरस्त करा दिया है । ग्रामीणों का कहना था कि इस कोटेदार को अनेकों बार सस्पेंड किया जा रहा है लेकिन यह अधिकारियों को पैसा देकर फिर अपना कोटा बहाल कर लेता है । सरकार को चाहिए कि गरीबों की मांग को तत्काल पूरा करते हुए इन्हें न्याय दिलाएं जिससे इन गरीबों के आंखों के आंसू सुख जाए और इनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाए ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़