नौशाद अली की रिपोर्ट
बलरामपुर : लोक निर्माण विभाग कागजों में सड़कों के निर्माण का दावा कर रहा है जबकि हकीकत में उसके दावों की हवा निकल रही है।
सड़कों के गड्ढे भरने के नाम पर हर माह करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा किया जा रहा है, लेकिन आमजन हिचकोले खाने को मजबूर हैं। मरम्मत के नाम पर भी मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है।
कई बार ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन अभियंताओं की साठगांठ से ठेकेदारों की पौ बारह है। खास बात यह है कि सड़कों के निर्माण व मरम्मत के नाम पर कितना बजट खर्च हो रहा है, इसका जवाब देने से जिम्मेदार कतरा रहे हैं। जिले के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी सड़कों की बदहाली पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
सादुल्लाहनगर से रेहराबाजार को जाने वाली 10 किमी सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। बारिश के कारण गड्ढों में जलभराव हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है, जो गड्ढें में फंसकर गिर जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की मरम्मत की मांग कई बार की गई, लेकिन लोनिवि के अभियंताओं के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।
घासीपोखरा से खरहना, मनुवागढ़ व सरायखास जाने वाली सात किमी सड़क की मरम्मत छह माह पहले लोनिवि ने कराई थी। घटिया निर्माण के कारण मरम्मत होते ही सड़क जर्जर हो गई। इससे बाइक व साइकिल सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
सादुल्लाहनगर के मद्दोघाट से रहमतपुर जाने वाली पांच किमी सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने आठ माह पहले कराया था। मानकविहीन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था, लेकिन कार्यदायी संस्था के ठेकेदार व अभियंताओं की साठगांठ से जैसे-तैसे सड़क बना दी गई। वर्तमान में सड़क टूट चुकी है, जिससे चारपहिया व दोपहिया वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां भी बिगड़े सड़कों के हालात श्रीदत्तगंज ब्लाक में बिलरिया से शुक्लागंज मार्ग की गिट्टियां उजड़ गई हैं। महदेइया बाजार-श्रीदत्तगंज मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से आवागमन सुगम नहीं हो पा रहा है। महदेइया से गन्ना कांटा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील है। गड्ढों में पानी भरा होने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से वार्ता कर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए जल्द ही पत्र लिखा जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."