Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इस शादीशुदा महिला ने अपना प्यार पाने के लिए रिश्तों की परिभाषा ही बदल दी; पढ़िए अजब गजब प्रेम की टेढ़ी मेढी कहानी

13 पाठकों ने अब तक पढा

मंजीत सिंह यादव की रिपोर्ट 

अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के नीमराना में अजब प्रेम की ऐसी गजब कहानी सामने आई है, जिसमें अपना प्यार पाने के लिए शादीशुदा महिला ने रिश्तों की परिभाषा ही बदल डाली। पति को भाई और बेटे का भतीजा बना दिया। एक बारगी तो पुलिस भी चकरा गई।

पूरा मामला राजस्थान, हरियाणा और यूपी से जुड़ा है। राजस्थान के अलवर जिले के नीमराना पुलिस थाना इलाके के गांव सिलारपुर के सुनील कुमार की शादी उत्तर प्रदेश निवासी रिया से नवंबर 2018 को नीमराना के हनुमान मंदिर में हुई थी।

2019 में जन्मा बेटा पुलकित

शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। अक्टूबर 2019 में रिया और सुनील के बेटा पुलकित हुआ। कुआं पूजन कार्यक्रम भी रखा गया। 11 जुलाई 2022 को सुनील ने पुलिस थाना नीमराना में रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी को हरियाणा के नारनौल का रवि सैनी पुत्र राजेन्द्र सैनी भगा ले गया।

लापता रिया नारनौल में मिली

एएसआई महेंद्रसिंह यादव के अनुसार लापता रिया की तलाश में पुलिस के अलावा उसके ससुराल प​क्ष के लोग अपने स्तर पर जुटे हुए थे। उन्हें पता चला कि रिया नारनौल में अपने प्रेमी रवि के साथ है। इस पर उसके ससुराल पक्ष के लोग सरपंच पति दिनेश कुमार को साथ लेकर नारनौल गए।

वहां पर रवि के परिजनों व रिया के ससुराल से आए लोगों के बीच कहासुनी हो गई। लाठी-डंडे और पत्थर चल गए। सरपंच पति दिनेश कुमार के सिर में भी चोट आई। सूचना पाकर नारनौल शहर पुलिस मौके पर पहुंची और रिया को थाने ले आई। यहां से उसे अलवर के नीमराना पुलिस थाना लाया गया। फिर उसे नारी निकेतन गृह अलवर भेज दिया है।

ससुराल को बताने लगी पीहर, पति को भाई

24 वर्षीय शादीशुदा रिया की इस पूरी कहानी में अजीब वाक्या तो तब हुआ जब रिया ने पुलिस पूछताछ में पति सुनील को अपना भाई। बेटे को भतीजा और सास-ससुर को माता-पिता बताने लगी। उसी यह झूठी कहानी सुनकर एक बारगी तो पुलिस को भी लगा कि ये लोग इससे ससुराल की बजाय पीहर पक्ष के हैं। ऐसे में पीड़ित पति सुनील से राशनकार्ड मंगवाया।

सुनील ने रिया को अपनी पत्नी बताने के लिए राशन कार्ड, शादी और बेटे पुलकित के जन्म पर कुआं पूजन आदि की तस्वीरें पुलिस को दिखाई। सुनील के परिवार के राशन कार्ड में रिया के नाम के आगे बहू लिखा हुआ है। इसके ​अलावा सुनील के पिता पतराम, मां प्रेम देवी, दादा भूपसिंह व खुद सुनील का भी नाम है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़